धौरहरा क्षेत्र के सिसैया कला गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से निकली चिंगारी से लगी आग में देखते ही देखते एक दर्जन घर जलकर राख का ढेर बन गए। इस दौरान लोग अपने आप के अलावा मवेशियों को ही बचाने में कामयाब हो पाए बाकी घरों में रखी गृहस्थी पल भर में ही जलकर राख हो गई। जिसकी सूचना पाकर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। वही घटना को लेकर कुछ ही देर बाद मौके पर दल बल के साथ पहुचे एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ितों को तत्काल आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को सिसैया कला गांव में अज्ञात कारणों से उठी चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आये नसरत खा पुत्र अहमद खां, सफीक पुत्र नसरत,सावरान पुत्र रहीश खां,किस्मतुन बेवा नफ़ीस,साहिन पत्नी मुसीर खां,शालीम पुत्र बकश,गंगा-इतवारी,नीतू पत्नी विजय,ख़ुशी-इतवारी,चंद्रिका-इतवारी व अमरेश पुत्र चंद्रिका के घर देखते ही देखते पल भर में जलकर राख का ढेर बन गए। जिसको लेकर मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
वही घटना की जानकारी पाकर कुछ ही देर में एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार आदित्य विशाल ने हुए नुक़सान का राजस्व निरीक्षकों से आंकलन कर जल्द ही रिपोर्ट देने के निर्देश देकर पीड़ितों को मौके पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवाकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि अग्निकांड में ग्यारह लोग प्रभावित हुए है फिलहाल सभी पीड़ितों को तत्काल कम्बल,पानी की टंकी व खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवा दी गई है। जल्द ही अन्य मदद भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।