धौरहरा खीरी। विकास क्षेत्र के बीआरसी सभागार में पांच दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को दिव्यांगता के प्रकार व दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। धौरहरा विकास क्षेत्र के बीआरसी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।समग्र शिक्षा पांच दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण में नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ ।
प्रशिक्षक सरोज कुमार , सुशील पटेल , राम प्यारेलाल ने दिव्यांगता के प्रकार के बारे में दिव्यांग बच्चों को दिए जा रहे सरकारी सुविधाओं के बारे में तथा दिव्यांगता से बचाव के बारे में व अच्छे बच्चों के साथ-साथ अन्य किसी भी प्रकार जैसे श्रवण दिव्यांग , दृष्टि दिव्यांग ,बौद्धिक दिव्यांग , प्रमस्तिष्क पक्षघात व गामक अ क्षमता वाले बच्चों तथा उनके अधिकार अधिनियम के विषय में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षण विधियां जैसे ब्रेल लिपि व साइन लैंग्वेज आदि के बारे में भी बताया। इस प्रशिक्षण में गौरव शुक्ला सहायक अध्यापक सिसैया , विनोद कुमार संविलयन विद्यालय शेरपुर , युवराज शर्मा संविलयन विद्यालय शाहबाजपुर , नितिन वर्मा प्राथमिक विद्यालय महाराज नगर , कन्हैया लाल शर्मा प्राथमिक विद्यालय समदहा के साथ ही अन्य स्कूलों के 100 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।