लखीमपुर खीरी : पूर्व कांग्रेस वाइस चेयरमैन नकुल लाला सपा में शामिल

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक मजबूत चेहरा रहे नकुल लाला समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं। नकुल लाला ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता व प्रदेश कांग्रेस में आरटीई विभाग के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था। नकुल लाला  बताते हैं कि  उनका कार्यक्षेत्र राजधानी के आस पास की कुल पांच लोकसभाओं से हैं। वे लखीमपुर, सीतापुर, धौरहरा व मोहनलालगंज लोकसभा के प्रभारी रह चुके हैं। और लखनऊ लोकसभा के निर्वाचित अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

नकुल लाला के समाजवादी पार्टी में जाने के बाद प्रथम तस्वीर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के साथ हाथ मिलाते हुए आई जिससे उनका प्रभाव साफ पला चलता है। सपा समर्थकों का कहना है कि उनके सपा में आने से जहां समाजवादी को पांच लोकसभाओं में लाभ होगा वहीं कांग्रेस को इन पांचों लोकसभाओं में कुछ तो जरूर नुकसान पहुंचेगा। नकुल के सपा में शामिल होने पर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओें ने उन्हें बधाई दी। जिनमें मुख्य रूप से पवन राजपूत, जैस आरिफ सिद्दीकी, उस्मान सरकार, आशीष यादव, राहुल शुक्ला, ठाकुर रौनक सिंह आदि शामिल हैं

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

2 + 2 =
Powered by MathCaptcha