लखीमपुर खीरी : सीओ एस एन तिवारी की मुस्तैदी में संपन्न हुई जुमे की नमाज

एस0 डी0 एम0 तहसीलदार व सी0 ओ0 रहे भ्रमणशील।

धौरहरा खीरी। पिछले दिनो कानपुर जिले मे हुये बवाल को सम्प्रांदायिक रंग देने के घटनाकृम मे शासन के निर्देश पर हरकत मे आये प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसील व पुलिस प्रशासन चहलकदमी कर लोकेशन पर निगाह रखी।क्षेत्र मे दोपहर मे होने वाली शांन्ति पूर्वक नमाज सम्पन्न हुई।

बीते दिनो कानपुर मे हुये बवाल को साम्प्रादायिक रंग देने के प्रयास मे तहसील क्षेत्र धौरहरा मे शासन के निर्देश पर हरकत मे आये प्रशाशन के सामने जुमे की नमाज को शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को चुनौती के रुप मे स्वीकारते हुये प्रशाशनिक अमले ने गाडियो के काफिले के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर नब्ज टटोलने का प्रयास किया गया। हालाकिं पुलिस व प्रशाशनिक अमले की गडियो मे लगे हूटरो की आवाज से क्षेत्र मे हलचल बन गई।काफिले मे उपजिलाधिकारी धौरहरा धीरेन्द्र सिहं,तहसीलदार अवधेष कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी कोतवाल ईसानगर अरविन्द पाण्डेय,धौरहरा धर्मप्रकाश शुक्ला ढखेरवा,कफारा,खमरिया चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी पूरे क्षेत्र मे स्थिति मस्जिदो की सुरक्षा व नमाज को शकुशल सम्पन्न कराने मे तत्पर दिखे।समाचार प्रेषण तक क्षेत्र से कही से भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।

एस0 डी0 एम0 धीरेन्द्र सिहं ने बताया कि क्षेत्र मे सभी जगहो पर नमाज शान्ति पूर्वक सकुशल हुई।
दूसरी तरफ धौरहरा के तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी सजंय नाथ तिवारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र मे शुक्रवार की नमाज शान्ति पूर्वक निपटी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक