लखीमपुर खीरी : पीड़ित ने ठगी से परेशान होकर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

लखीमपुर खीरी। चिकित्सा विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक के साथ ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा गोला कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मामला जिला लखीमपुर खीरी के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। गोला के मिल रोड स्थित अपने ससुराल मे रह रहे ठग अनुभव सक्सेना ने अपने ही रिश्तेदार मैगलगंज निवासी ओम नारायण सक्सेना को बहला फुसला कर चिकित्सा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 50,000 की ठगी कर ली।

ठग अनुभव सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर न सिर्फ ओम नारायण सक्सेना को ठगा बल्कि उनके साथ उनके और कई रिश्तेदारों को भी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लाखों की ठगी कर ली यहां तक की फर्जी नियुक्ति पत्र भी व्हाट्सएप पर भेज दिए। कई महीनो तक जब पीड़ित ओम नारायण सक्सेना को नौकरी नहीं मिली जिसके बाद पीड़ित ने अपने रूपयो की मांग की जिस पर ठग व उसकी पत्नी दोनों उल्टा पीड़ित पर कानूनन कार्रवाई में फसवा देने की धमकी देने लगे।

पीड़ित ओम प्रकाश सक्सेना ने बताया कि सितंबर 2023 में गोला कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस थोड़ा सक्रिय हुई लेकिन कुछ दिनों बाद मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया जिसके बाद थक हार कर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद गोला पुलिस हरकत में आई है और मामले से संबंधित जांच शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें