मितौली खीरी। आयुष्मान भव पखवाड़े के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में रविवार को स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड वितरण मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जुगल किशोर द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब लाभार्थियों का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में दिया जा रहा है ,हर गरीब इसका लाभ उठाकर स्वस्थ हो रहा है। स्वास्थ्य मेले में उनके द्वारा एवं भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश सिंह द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बांटे गए।
मेले में आए हुए सभी मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं एवं औषधीय जांच मुफ्त प्रदान की गई। उपचिकित्सा अधिकारी आर सी एच डॉ प्रमोद वर्मा ने बताया इस पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा एवं प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में इस पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं । साथ ही अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक जिनके राशन कार्ड में कम से कम 6 यूनिट है वह लोग भी इस योजना के पात्र हैं एवं स्वयं भी कार्ड बना सकते हैं ।
इस अवसर पर डॉ राजेश वर्मा, डॉक्टर रेनू बैसवार, डॉ शिप्रा फार्मासिस्ट, जयदेवी सक्सेना मंजुलता मिश्रा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।