लखीमपुर खीरी: राज्य सड़क परिवहन निगम कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप

लखीमपुर खीरी।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कार्यालय में स्वास्थ्य एवं नेत्र प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें जिला पुरुष चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा परिवहन के अधिकारियों कर्मचारियों के स्वास्थ्य और नेत्र का परीक्षण किया गया।

जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला पुरुष चिकित्सालय की टीम द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अधिकारियों और कर्मचारी के स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। नेत्र चिकित्सक डॉ कृतिका द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया है। इस दौरान ऑप्टोमेट्रिस्ट और स्टाफ नर्स सहित पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना