लखीमपुर खीरी: ट्रक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर,दो युवकों की मौत

बिजुआ खीरी। बीते शनिवार को देर शाम भानपुर से पड़रिया तिलका पुर मार्ग कन्ना पुर के पास ट्रक्टर व मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कोतवाली भीरा क्षेत्र के भानपुर से पड़रिया तिलकापुर मार्ग पर शनिवार देर शाम कन्नापुर के पास मोटरसाइकिल व गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार व चालक दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई ट्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने इसकी जानकारी भीरा पुलिस व एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनो घायलों को बिजुआ सीएचसी भेजा गया जहां बाइक चालक की मौत हो चुकी थी,वही दूसरे घायल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जिला अस्पताल से इलाज के बाद दूसरे दिन हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया जिसकी लखनऊ ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई।

मृतक अनूप कुमार पुत्र देवशरण यादव निवासी रसूल पनाह अपने साथी राजिंदर कुमार पुत्र रामासरे के साथ पड़रिया तिलकापुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो गया। जिसमे अनूप कुमार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी वही प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया ट्रैक्टर ट्राली महेशपुर की है। ट्रैक्टर पर नम्बर ना होने के कारण ट्रेक्टर मालिक की जानकारी नही मिल सकी है।

वर्जन:

भीरा थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रैक्टर कब्जे में है आरटीओ ऑफिस से जानकारी मांगी गई है, होली होने के कारण जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है जिसका भी ट्रैक्टर है जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

होली की तैयारियां बीच पूरे घर में छाया मातम

घर में चल रही थी होली तैयारिया जब जवान बेटे की मौत की खबर घर पहुंची तो पूरे घर में मातम छा गया।होलिका दहन वाले दिन जब दो नवयुवकों  के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया होली का त्योहार मातम में बदल गया इस वर्ष मृतक के मां-बाप बच्चो ने होली पर न जाने कौन-कौन से सपने सजोए हुए थे सारे सपने सारी तैयारियां धारी की धरी रह गई दहाड़े मार मार कर रोते  बिलखते  नजर आए मृतकों के परिजन।

बच्चो के सर से उठा पिता का साया

मृतक राजेंद्र प्रसाद यादव  दो पुत्र व एक पुत्री को अपने पीछे छोड़ गए, बड़ा लड़का पिंकू उम्र करीब 24 वर्ष और छोटा लड़का धर्मेश कुमार उम्र करीब 21वर्ष सबसे छोटी लड़की है जो जिसकी उम्र करीब 18वर्ष है,अभी तक बच्चो की शादी नही हुई है अब घर का सारा बोझ पिंकू के कंधो पर आ गया।देवशरण यादव के दो पुत्र थे जिसमे मृतक अनूप सबसे छोटा था,जो अविवाहित था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें