लखीमपुर खीरी : क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चरम पर, डीएम बोले होगी कार्यवाही

लखीमपुर खीरी / उचौलिया खीरी। खनन माफिया प्रशासन पर इस कदर हावी है कि रविवार की पूरी रात जेसीबी मशीन से राष्ट्रीय राजमार्ग कोटरा एरा प्लांट के पास मिट्टी का अवैध खनन होता रहा। खनन माफिया जमीनों पर अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं। मिट्टी से लदे डंपर दिन रात सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जेसीबी डंपरो की आवाजों से खेती करने वाले किसानों के कान गूंजते रहते हैं। पुलिस से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। खनन करके जा रहे डंपर तेज रफ्तार से गुजरते हैं। जिससे सड़क हादसो का खतरा बना रहता हैं। 

क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है मानो उन्हें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं रहा इसी का नतीजा है कि वे धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। सरकार ने रात में किसी भी प्रकार के खनन पर पाबंदी लगा दी है, ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जाती रही हैं, लेकिन जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हैं। खनन माफिया दिन रात अवैध खनन करके सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन के नाक के नीचे जमीनों पर अवैध खनन हो रहा है। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर दिन रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन जानते हुए भी खनन विभाग का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। 

इस संबंध में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की बात कहीं। वही मोहम्मदी तहसीलदार नीलम तिवारी ने भी थाना अध्यक्ष को फोन से कार्यवाही करवाने की बात कही । जिसके बावजूद भी अवैध खनन होता रहा।  

थाना प्रभारी डी पी सिंह का कहना है कि मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा था लेकिन वहां पर कोई भी मौजूद नहीं मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें