गोला गोकर्ण नाथ खीरी। नगर पालिका परिषद गोला के परिसर में स्थित स्वर्गीय रामनरेश तिवारी पुस्तकालय के सभागार में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह, उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार एव पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कला भूषण डा, राजेन्द्र सिंह पुंधीर के करकमलों से सम्पन्न हुआ। समारोह में शामिल सभी अतिथियों एवं कलाकारों ने उद्घाटन के पश्चात प्रदर्शनी में लगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर, उनकी जन्म तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल रिंकू ने की, जिनके साथ मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार, वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, गोला विधान सभा विधायक अमन गिरी, विशिष्ट अतिथि कला भूषण डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर, जिला वन अधिकारी खीरी तथा एस.डी.एम. गोला ने उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, की सचिव डॉ स्मिता तिवारी के साथ कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की लोककला यहां की जन सामान्य की चेतना में बसती है। इसलिए जन लोककला का एक स्वरूप देश के जनजातीय क्षेत्रों में देखा जा सकता है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है, तथा कला और संस्कृति हमारी सनातन सभ्यता के विकसित स्तर को व्यक्त करते हैं। यह प्रदर्शनी हमें बताती है कि पर्यावरण और कला का संयोग प्राकृतिक है इसे हमे समझना होगा। विशिष्ट अतिथि कला भूषण डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने कहा कि लख़मीपुर खीरी जनपद के थारु जनजातीय क्षेत्र की लोककला को संरक्षित करने की आवश्यकता है, जो कि लखीमपुर जिले की धरोहर है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर के सात कलाकारों एवं साहित्यकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया, जिसमें कलाकार के रूप में सुशील मोहन कुदेशिया, डॉ एल.आर. वर्मा, राम स्वरूप वर्मा, राजेन्द्र सोनी और साहित्यकारों के रूप में संस्कार भारती की पत्रिका कलाकुंज के प्रधान संपादक पद्मकांत शर्मा, राष्ट्रीय कवि श्रीकांत तिवारी, एवं नंदीलाल निराश शामिल रहे।
मुख्य अतिथि के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने आश्वाशन दिया कि नगर में शीघ्र ही कलाकारों की सुविधा के एक आर्ट गैलरी का स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अकादमी की सचिव डॉ स्मिता तिवारी ने किया। इस तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन समारोह दिनांक 27 सितंबर को प्रोफ़ेसर डा,आर पी , सिंह पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह मेरठ द्वारा भाग लेने बाले समस्त कलाकरो को सम्मानित करने के साथ तथा 16 विशिष्ट कलाकारों के सम्मान के साथ नगर पालिका परिषद के मुख्य हाल में होगा।