लखीमपुर खीरी : नही थम रही शहर में छिनैती जैसी घटनाएं

लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी में उचक्को के हौसले बुलंद हो गए हैं कि सरेआम सड़क चलते राहगीरों के चैन स्नैचिंग करना मानो आम बात हो गई है। बीते चंद दिनों पहले काशीनगर मे महिला की चैन छीनी थी। अभी हाल ही में आईजी की शहर में मौजूदगी के बाद बाइक सवार झपट मार बेखौफ बदमाशों ने नहर पटरी पर भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास के सामने से कानो से महिला के नोचे थे कुंडल। हर चौराहे हर गली में तैनात थी पुलिस फिर भी छिनैती को अंजाम दे गए झपट मार। अभी सदर कोतवाली पुलिस के घाव भरे भी नही थे कि तीसरी घटना को अंजाम दे गए बेखौफ चैनस्नेचर। काशीनगर मे डॉ पालीवाल के पास महिला के साथ जा रही युवती की चैन छीन कर पुलिस को चुनौती दे गए बे खौफ बाइक सवार।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट