लखीमपुर खीरी। बेलरायां चीनी मिल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जाम लग रही है। जाम की वजह से व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर चक्का जाम कर मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू आत कर दी।
बेलरायां चीनी मिल की वजह से मार्केट में दो किलोमीटर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली, डनलप व ट्रक की जाम लग। गई जिसको लेकर व्यापारियों ने 11 तारीख को मुख्य गन्नाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा था कि मिल के द्वारा 5 तारीख से लगातार जाम रोड पर तीन तीन लाइने लगी जिससे राहगीर व दुकानदारों को दिक्कत होती है लेकिन मिल प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।
जिससे गुस्साए व्यापारियों ने वृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे बेलरायां चौराहे पर इक्क्ठा होकर चौराहा जाम कर दिया लगभग तीन घंटे बाद मौके पर जीएम विवेक कुमार यादव ने व्यापारियों से बात कर चौबीस घंटे में जाम खुलवाने के आश्वासन दिया, साथ ही गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की लाइन मार्केट से बाहर लगवाने को कहा जिस पर सभी व्यापारियों ने आम सहमति से धरना खत्म कर दिया।
इस दौरान तुषार लहरी, वैभव अग्रवाल, चंद्रमोहन, उदय वर्मा ,अजय वर्मा, सतीश अग्रवाल, डॉ संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी नारायण वर्मा, अतुल वर्मा, स्पर्श वर्मा, रामकिशोर गुप्ता, गिरधारी अग्रवाल सहित सभी व्यापारी मौजूद रहे।