ओयल-लखीमपुर खीरी। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के दृष्टिगत आज एमसीएच विंग स्थित 200बेड़ के एल-2 कोविड-19 वार्ड का जेडी डॉ सोमेंद्रनाथ ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। सुबह करीब 11बजे एमसीएच विंग ओयल पहुॅचे जेडी डॉ0 सोमेंद्रनाथ ने पहले अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद वह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी पहुॅचे जहां उन्होंने ने निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि लिये गये सैंपल, स्लाइड एक साथ न रखें।
तत्पश्चात वह एमरजेंसी पहुॅचे जहां उन्होंने मौजूद स्टाफ नर्स से पूछा कि ऑसीजन देने के लिए लगाये जाने वाले मॉक्स को कब चेंज करना चाहिए जिस पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने सीखने की हो कहा। इसके पश्चात वह अस्पताल के प्रथम तल पर बनाये गये 200 बेड़ के एल-2 कोविड़ वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोविड स्टाफ रुम, आइसोलेशन वार्ड़, ओमिक्रॉन वार्ड सहित एचडीयू वार्ड चेक किए। प्रत्येक वार्ड़ में उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगे बोर्ड “प्वाइंट” को चला कर चेक किया और समस्त प्वाइंटों को कुछ देर के लिए एक साथ चला कर देखने को निर्देशित किया जिससे लोड़ का पता लग सके।
उन्होंने वेंटीलेटर सहित अन्य उपकरणों को ऑन करा कर देखा। उन्होंने कोविर्ड वार्ड में विशेष साफ-सफाई रखने को भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बीएसएल-2-लैब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेडी डॉ0 सोमेंद्रनाथ के साथ सीएमओ डॉ0 संतोष गुप्ता, सीएमएस एमसीएच विंग डॉ0 एसी श्रीवास्तव, सीएमएस मेल डॉ0 हर्षवर्धन सहित कोविड़ स्टाफ मौजूद रहा।