लखीमपुर खीरी : प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

लखीमपुर खीरी। प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, एक ही जाति के थे प्रेमी युगल। क्षेत्र के मन्नापुरवा गांव में साथ-जीने मरने की कसम खाने वाले एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चल रहा था और आपस में विवाह करना चाहते थे किन्तु, परिवार के लोग विवाह के लिए सहमत नहीं थे । पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लखीमपुर खीरी प्रेमी युगल के फांसी लगाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मामला खीरी थाना क्षेत्र के निजामपुर रामदास का है जहां के रहने वाली माधुरी पुत्री शिवकुमार व जग्गू पुत्र सुग्रीव का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की बात जब माधुरी को परिवार को हुई तो उन्होनें माधुरी का विवाह दूसरी जगह तय कर दिया था। गुरूवार को माधुरी की गोद भराई की रस्म थी। देर रात गढी के पास वाले नीम के पेड़ से दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्रेमी युगल एक ही बिरादरी के थे लेकिन, परिवार के लोग दोनों की शादी करने से क्यों सहमत नहीं हुए यह बताने से इंकार कर दिया है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
वही एसओ खीरी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है, उस आधार है जांच की जायेगी। फिलहाल पोस्टमार्टम  रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाही की जायेगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट