गोला गोकर्ण नाथ खीरी। भरतीय किसान यूनियन के संघठन द्वारा गोला उपजिलाधिकारी को कई माँगसूत्री ज्ञापन सौंपा गया जिसमे किसानो ने कई समस्यायों से अवगत कराया जैसे कम्पाइन हारवेस्टर के मालिकान है तथा जनपद खीरी जो कि गन्ना बहुल्य इलाका है इस कारण धान पराली की उपलब्धता बहुत कम रहती है जबकि जिला खारी के पशुपालक गन्ना के अगोला (टापकेन पत्ती) व धान की पराली चारा के रूप में मिलाकर पशुओं को खिलाते हैं जो कि जनहित व पशुहित दोनों के लिये उपयुक्त है जबकि कम्पाइन में एसएमएस यन्त्र लगाने से पूरी की पूरी पराली नष्ट हो जायेगी जिससे पशुपालक व पशु सभी परेशान होगें। क्योंकि कम्पाइन स्वामी व किसान तथा मजदूर पहले से परेशान है जबकि धान कटाई से ही ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालक मुफ्त में पराली इकट्ठा करके ढेर लगा लेते है और फिर पूरे साल बरसीम व अगौला के साथ मिलाकर पशुओ को खिलाया जाता है जबकि एसएमएस लगने से पराली खत्म होती है जो कि इस गन्ना बहुल्य क्षेत्र के पशु व पशुपालकों के लिये मुश्किल हो जायेगा।
भारतीय किसान यूनियन ने प्रमुख मांगो में बताए कि कम्पाइन मशीनों में एसएमएस से छूट दी जाये, पराली गौशालों में पहुंचाने वाले किसानों की सुविधा दी जाये। धान खरीद समय से शुरू करवायी जाये तथा खरीद एमएसपी पर की जाये, धान की प्राइवेट खरीद मण्डी में निलामी (बोली) द्वारा सुनिश्चित करायी जाये।
इस सत्र मिल चलने से पहले पिछले वर्ष के गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द से कराया जाये नही तो आन्दोलन करेंगे, इस मौके पर मौजूद रहे अमनदीप सिंह संधू प्रदेश महासचिव ,जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ,जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह ,तहसील अध्यक्ष मुख्तियार सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष मितौली जसवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष पलिया महेंद्र सिंह ,युवा जिला अध्यक्ष अंकित वर्मा ,पवन भारती, मुख्तियार सिंह ,तरसेम सिंह ,निर्मल सिंह ,कर्ज सिंह ,अंशुल यादव, आंचल यादव, नरेंद्र सिंह ,जितेंद्र पटेल आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।