लखीमपुर खीरी : गन्ना मूल्य निर्धारित व गन्ना भुगतान को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ खीरी। अमनदीप सिंह संधू प्रदेश महासचिव की अगुआई में गोला उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र को मुख्यमंत्री के लिए कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। किसानो का कहना है कि गन्ना सत्र 2023-24 को प्रारंभ हुए दो महीने से अधिक हो गए हैं, परंतु अभी भी उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य निर्धारण का कार्य नहीं किया गया है। जबकि अन्य राज्यों में यह पहले ही हो चुका है। अतः महंगाई व बढ़ती खेती लागत को ध्यान में रखते हुए तत्काल ही गन्ना का भाव प्रति कुंतल 450 रुपए का निर्धारण कर इसकी घोषणा की जाए।

इसके साथ ही न्यायालय के निर्देशानुसार गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अमनदीप सिंह सन्धु ने कहा कि किसानों को अर्थाभाव में अत्यंत परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस मौके पर अमनदीप सिंह संधू प्रदेश महासचिव , जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह, जिला सचिव जितेंद्र पटेल, सुधीर यादव, मनोज कुमार, रोहित कुमार, धीरज सिंह ,बादाम सिंह, नरेंद्र सिंह ,अंकित कुमार , अश्विनी यादव , राकेश वर्मा ,उत्तम सिंह, अनूप यादव , सुरेंद्र कुमार वर्मा, सिद्धार्थ आदि किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें