
“हमको सौ दिन काम करने का मौका दीजिए, संकल्प पत्र में जो वादे हैं पूरे किये जायेंगे”
गोला गोकर्ण नाथ खीरी : गोला गोकर्णनाथ में शुक्रवार को पहुँचे राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का हुआ जोरदार स्वागत। पीलीभीत शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना एवं चीनी मिल विभाग के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को पहली बार गोला गोकर्णनाथ पहुँचे । ऐसे में कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही जगह-जगह राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी थी । जैसे ही राज्य मंत्री ने गोला नगर में प्रवेश किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में कई स्थानों पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के स्वागत की होर्डिंग व स्वागत द्वार भी लगवाये।
किसानों के बकाया भुगतान को लेकर हुई चर्चा
राज्य मंत्री के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन गोला- लखीमपुर रोड स्थित सिद्धिविनायक पैलेस में किया गया । इस मौके पर राज्य मंत्री संजय सिंह ने किसानों के बकाया भुगतान को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जो संकल्प पत्र में दिया गया है ,उसको भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लागू करने का काम करेगी । किसानों के भुगतान को लेकर जो समस्याएं पूर्व से बनी थी उसमें ज्यादा से ज्यादा सुधार आया है । परंतु, उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने काफी किसानों का बकाया भुगतान कराया अभी हमारी पुनः सरकार बनी है । इस बार आप हम लोगों को कार्य करने का मौका दें किसानों का बताया भुगतान जल्द से जल्द कराने का कार्य हमारी पार्टी करेगी।
नगर में फूलों की दूकान से गायब हुआ गेंदा और गुलाब
राज मंत्री संजय सिंह गंगवार के आगमन से पहले ही गोला नगर में गुलाब और गेंदे का फूल गायब हो गये । सूत्रों की माने तो एक दुकान से ही करीब 80 किलो गेंदे और गुलाब का आर्डर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के स्वागत के लिए दिया गया था । गोला गोकर्णनाथ तीर्थ पर बिकने वाले फूल और नगर में मन्दिर के आसपास लगने वाली दुकानों से भी फूल समाप्त हो गये ।