लखीमपुर खीरी : एमएलसी अनूप गुप्ता ने जिला अध्यक्ष और सीएमओ के साथ किया आयुष्मान मेले का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। जिले में आज आयुष्मान भव: कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ द्वारा जायजा लिया गया है। वहीं सीएचसी फरधान में आयोजित आयुष्मान मेले का एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता ने जिला अध्यक्ष सुनील सिंह व सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। आयुष्मान भव: कार्यक्रम इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसके माध्यम से तमाम योजनाएं एक छत के नीचे आम जनमानस को मिल सकेगीं और बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी इस मेले में पहुंचेंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा मिल पाएगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड पर बोलते हुए कहा कि आज गरीबों के साथ ही पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। इसके बाद इन्हें भी 5 लाख तक की निशुल्क इलाज की सुविधा मिल पाएगी और यह एक पारदर्शी तरीका है। पात्र लाभार्थी अपने मोबाइल और लैपटॉप से भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। निरीक्षण के क्रम में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि 13 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिसके क्रम में इसकी शुरुआत समस्त सीएचसी पर 17 सितंबर से हुई है।

जिले में भी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत मेलों का आयोजन किया जा रहा है। फरधान सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले मेले में मेडिकल कॉलेज लखीमपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इस मेले के माध्यम से एक ही छत के नीचे आयुष्मान भव: कार्यक्रम में निर्धारित सभी योजनाओं का लाभ दिए जाने के प्रबंध किए गए। इस दौरान सीएचसी फरधान अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई सहित डीपीएम अनिल यादव व डॉ. वीके शुक्ला, डॉ. आलोक, डॉ. कृतिका, डॉ. प्रतिभा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें