निघासन खीरी झण्डी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर चल रहे रामलीला मेला में शुक्रवार को आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए पांच जोड़े परिणय सूत्र बंधे। सभी का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सनातनी रीति रिवाज से किया गया। वर वधू को आशीर्वाद के साथ साथ दहेज के समान के साथ विदा किया गया।
निघासन में झण्डी रोड पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मेला का आयोजन किया गया। 12 दिवसीय रामलीला मेला में शुक्रवार को आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पांच जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। विवाह सम्पन्न होने पर वर वधू को आए हुए आगंतुकों ने आशीर्वाद दिया। मेला कमेटी द्वारा घरेलू गृहस्थी का आवश्यक सामन दान दहेज के रूप में देकर उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ विदा किया गया। इस आदर्श विवाह समारोह में पंकज कुमार निवासी प्रथ्वी पुरवा का विवाह मझली पुरवा निवासी प्रियंका के साथ हुआ वहीं अर्जुन कुमार निवासी बरसोला कलां का विवाह चांदनी निवासी बैलहा डीह के साथ हुआ।
पहिराम निवासी बंगलहा कुटी का विवाह कलावती निवासी जीतपुरवा के साथ के साथ हुआ। इसके अतिरिक्त प्रमोद कुमार निवासी प्रमोधापुर का विवाह ललिता देवी निवासी ओवार सोनभद्र के साथ सम्पन्न हुआ वहीं बरोठा निवासी मुनेश कुमार का विवाह निशा कुमारी निवासी चंद्र गुप्त नगर निघासन के साथ सम्पन्न कराया गया। आदर्श विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार के दयाशंकर मौर्य, छत्रपाल, बालगोविंद, गूना देवी ऊषा शर्मा ने संपन्न करवाया।
इस आदर्श विवाह समारोह में मेला मुख्य आयोजक प्रदीप गुप्ता,के. के. मौर्या (महामंत्री), कार्यवाहक अध्यक्ष सुरजीत सिंह चानी, मनोज वर्मा ( कोषाध्यक्ष), दामोदर वर्मा, रविन्द्र यादव, दिनेश मौर्य, डा.पंकज मौर्य, सभी पत्रकार बंधुओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।