लखीमपुर खीरी : पैसों के बंटवारे में हुई हत्या पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निघासन खीरी। लखीमपुर में चोरी के पैसों के बंटवारे में हुई हत्या में निघासन पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के घर से एक तमंचा और कारतूस के साथ लोहे की एक बगौड़ी भी बरामद की। लखीमपुर के निघासन थाना क्षेत्र के केदारी पुरवा में दिनदहाड़े पढुवा चौकी क्षेत्र के पठाननपुरवा निवासी मासूम उर्फ हक्कल की पहले गोली फिर बांके से दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक युवक पर चोरी सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

जिसमें मृतक की पत्नी रहमत जहाँ की तरफ से 4 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी थी, जिसमे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 108/2022 आईपीसी की धारा 302,307,34 के तहत मुस्ताक पुत्र मजीद अली, मुनीर, नसीम पुत्रगण मुस्ताक अहमद निवासी केदारी पुरवा मजरा दुलही व रहीश पुत्र सराफत अली निवासी दुलही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर सुबह सवा 4 बजे लखाही मोड़ से मुस्ताक पुत्र मजीद अली, मुनीर व नसीम पुत्रगण मुस्ताक अहमद निवासी केदारी पुरवा मजरा दुलही को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के घर से एक तमंचा और कारतूस के साथ लोहे की एक बगौड़ी भी बरामद की, गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट