
अमीरनगर खीरी। कुम्भी चीनी मिल के पुजारी पंडित वारिज मिश्र ने बताया कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा,गौरी की उपासना का महापर्व नवरात्र भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को प्रारम्भ हो रहा है।चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 1 अप्रैल को प्रारम्भ होकर 2 अप्रैल को दिन में 11 बजकर 28 मिनट तक ही है इसलिए उदयातिथि 2 अप्रैल को होने के कारण नवरात्र का प्रारम्भ भी 2 अप्रैल को होगा और 10 अप्रैल को महानवमी,रामनवमी को समापन होगा। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का होगा और घट स्थापना का मुहूर्त केवल ढाई घंटे ही है जो सूर्योदय से 11.28 तक है। पंडित वारिज मिश्र के अनुसार घट स्थापना का मुहूर्त प्रातः काल मे विशेष महत्व रखता है।इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल को वैधृति योग प्रातः 8.20 के बाद आ रहा है। शास्त्रों में कहा गया है वैधृति योग में घट स्थापना नही करना चाहिए इसलिए घट स्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त सूर्योदय 5.50 से 8.20 के मध्य है।शास्त्रों के अनुसार महानिशा पूजा सप्तमी युक्त अष्टमी में किया जाता है इसलिए निशीथ व्यापिनी अष्टमी योग 8 अप्रैल को मिल रहा है इसमें महानिशा पूजा ,बलिदान आदि किया जा सकेगा।
महाष्टमी का व्रत पूजन 9 अप्रैल को किया जाएगा।महानवमी,रामनवमी का व्रत पूजन 10 अप्रैल को किया जाएगा और नवरात्र से सम्बंधित सभी प्रकार का पूजन हवन आदि 10 अप्रैल को रात्रि 12 बजकर 08 मिनट तक किया जा सकेगा साथ ही राम जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम के साथ 10 अप्रैल को सर्वत्र मनाया जाएगा।नवरात्र का पारण 11 अप्रैल को प्रातः काल होगा।भारतीय नववर्ष के प्रारम्भ होने पर सभी भारतीय संवत श्रवण का विशेष पुण्य मानकर सुनते है जिससे आकाशीय मंत्रिमंडल राजा मंत्री सम्वत निवास उसका फल हानि लाभ राशि फल सुनने का पुण्य प्राप्त करते हैं।