मैलानी खीरी
श्री श्याम परिवार समिति मैलानी द्वारा रविवार को कस्बे में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। यात्रा मैलानी की मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिवमंदिर से प्रांरभ होकर नगर भ्रमण करते हुये शिवमंदिर वापस पहुंची।सर्वप्रथम श्याम प्रभु की पूजा अर्चना व निशान पूजा की गयी। निशान यात्रा मुख्य बाजार,चमन चौराहा,मैलानी गांव,बाईपास तिराहा होते हुए वापस शिवमंदिर पहुंची। रास्ते में बाबा श्याम की निशान यात्रा का अनेक स्थानों पर भक्तजनों ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया। कई जगह भक्तों ने रंग गुलाल उड़ाया और रास्ते में ही फूलों की होली भी खेली गयी। पूरनपुर से आयी राधा कृष्ण की सजीव झांकी ने डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य कर भक्तों का मन मोह लिया।निशान यात्रा में शामिल भक्तों के लिए नगर के समाजसेवी विजय गुप्ता द्वारा जलपान व फलाहार की व्यवस्था की गयी। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बच्चे,महिलाएं व पुरुष भक्त मौजूद रहे।निशान यात्रा में थाना मैलानी निरीक्षक राम लखन पटेल द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई,महिला,पुरुष कांस्टेबल यात्रा के दौरान मौजूद रहे।
निशान यात्रा के दौरान श्रीश्याम परिवार समिति के संयोजक रामचन्द्र अग्रवाल,धर्मचंद गोयल,हनुमान प्रसाद बंसल,व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा,व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल,संजय शर्मा,नरेश यादव,अरविंद गोयल,अमन गोयल,प्रदीप शर्मा उर्फ मुल्लन,सोनू मिश्रा,वीरपाल यादव,टीटू जोहरी,रोहतास अग्रवाल,सचिन सिंघल,सुरेश बंसल,राजेश बंसल,नीटू खन्ना,कैलाश अग्रवाल,सचिन सिंघल,मुरारीलाल अग्रवाल,विपिन अग्रवाल,किरण अग्रवाल,पूर्व नगर पंचायत चेयरपर्सन कल्पना बाजपेई एवं अनीता यादव,शीला शर्मा,मीना शर्मा,राकेश अग्रवाल,धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहें।