लखीमपुर खीरी : लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व विशाल मानस सम्मेलन का आयोजन

मितौली खीरी

सात दिवसीय प्रथम श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन व विशाल मानस सम्मेलन का आयोजन बेहड़ा पोस्ट निमचेना में  संपन्न हो रही है। प्रथम दिवस कलश यात्रा बड़े धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बेहड़ा से होते हुए पौराणिक बाबा कष्ट हरण धाम रतहारी पहुंचकर पवित्र कठिन नदी से वैदिक मंत्रों द्वारा महिलाओं ने कलश में जल भरकर मंगल गीत गाते हुए बम बम भोले हर हर महादेव का जयघोष करते हुए कलश यात्रा पुनः वापस पहुंच कर पवित्र जल से मंडप को पवित्र जल छिड़क कर पवित्र किया गया। मानस वक्ता पंडित हेमंत मिश्रा शास्त्री सोनोरा लखीमपुर, बाल व्यास पंडित विनीत मिश्र, पंडित परशुराम दीक्षित गाजीपुर, साध्वी साधना मिश्र नैमिष, साध्वी राधिका शुक्ला हरदोई द्वारा मानस की कथा सुनाई जायेगी। वैदिक मंडल पंडित प्रकाश चंद त्रिवेदी नैमिष धाम चतुरैय्या, पंडित कमलाकर शुक्ला नैमिष धाम चतुरैय्या, पंडित संतोष दिक्षित नैमिष धाम चुरैय्या, पंडित आशीष शुक्ला नैमिष धाम, पंडित दिलीप मिश्रा चतुरैय्या नैमिष धाम, यज्ञ आचार्य पंडित प्रकाश चंद त्रिवेदी नैमिष धाम,  प्रवचन कार्यक्रम दिन में 12:00 बजे से 5:00 बजे तक रात्रि में 7:30 से 11:00 तक नागपुर से पधारे कलाकारों द्वारा  दिव्य झाकिया दिखाई जाएंगी इस अवसर पर अखिलेश मिश्र पत्रकार, मुदित दीक्षित पत्रकार, रंजीत वर्मा, अवजीत वर्मा, संजीत वर्मा, विवेक वर्मा, पंकज वर्मा, हरदयाल भार्गव सहित काफी संख्या में भक्तगण वह माताएं बहने काफी संख्या में उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट