लखीमपुर खीरी। बिजुआ में लगातार जिले में हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए खीरी पुलिस के मुखिया के सड़कों पर डबल ट्राली लेकर चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर भीरा पुलिस ने डबल ट्राली लेकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दर्जनों चालान काटते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
भीषण ठंड व घने कोहरे में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार की रात पड़रिया तुला पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात एसआई संदीप कुमार यादव, आरक्षी चंद्र मोहन त्यागी, विशाल कुमार,संजय सिंह ने त्रिरकौलिया, भीरा, पलिया, इटकुटी, आदि से लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर गुलरिया चीनी मिल व दाऊदपुर क्रेसर को डबल चौपहिया ट्रालियों में गन्ना भरकर जा रहे।
किसानों को पड़रिया तुला कस्बे में रोककर करीब बीस चालान काटकर लोगों को हिदायत देते हुए बताया की भविष्य में डबल ट्राली जोड़कर राजमार्ग पर न निकलें नही तो ट्रैक्टर ट्राली सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। डबल ट्राली ट्रैक्टर चेकिंग के दौरान किसानों में खलबली मची रही।