लखीमपुर खीरी। बांकेगंज छेत्र के नया गांव रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर व ट्रॉली ट्रेन से टकराने से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर का आधा हिस्सा ट्रेन की टक्कर से कट गया और आधा हिस्सा रह गया। जिस पर ड्राइवर बैठा था। ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को शाम अरुण कुमार पुत्र श्रीराम निवासी बंजरिया ग्रांट नंबर 11 गोला चीनी मिल से गन्ना बेचकर घर वापस आ रहा था। इसी समय मैलानी से चलकर आ रही पैसेंजर ट्रेन गोला बांकेगंज के बीच स्थित नयागांव रेलवे फाटक से होकर गुजर रही थी।
बताया जा रहा है ट्रैक्टर चालक रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली निकाल रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने यह मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। वही रेलवे फाटक के गेटमैन अमरदीप कुमार ने बताया कि शाम करीब 7,20 बजे जैसे ही लाइन हुआ हमने गेट बंद कर दिया था।
ट्रेन आ रही थी और इधर से ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त था। और रेलवे फाटक को तोड़कर ट्रैक्टर का आधा हिस्सा रेलवे ट्रैक पर खड़ा कर दिया। तब तक ट्रेन आ गई जिससे ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर का आधा हिस्सा कट कर दूर जा गिरा। और आधा हिस्सा खड़ा ही रह गया। जिस पर ड्राइवर बैठा था फिलहाल ड्राइवर को कोई चोटें नहीं आई है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक को र पी एफ वालों ने तत्काल अपनी हिरासत में ले लिया था। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।