निघासन खीरी। चुनाव के बाद होली और शब-ए-बरात पर शांति बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती रहेगा। 18 मार्च को होली के रंग के दिन जुमे की नमाज अदा कराना पुलिस-प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगी। इसके लिए प्रशासन ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। खुराफातियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कारर्वाई शुरू हो गई है। थानें मे में क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शब-ए-बारात और होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई गई। पीस कमेटी की बैठक मे प्रशासन की तरफ से त्योहार को शांति पूवर्क मनाने की अपील की गई। शुक्रवार को होली के रंग के साथ हुड़दंग करने वाले भी होते हैं। खुराफाती भी ऐसे समय में बवाल कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं। एक तरफ रंग होगा और दूसरी तरफ जुमे की नमाज होनी है। ऐसे में किसी पर रंग पड़ गया तो कस्बे का माहौल खराब हो सकता है। पुलिस-प्रशासन ने इसे चुनौती के तौर पर लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। पीस कमेटी की बैठक मे क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। धामिर्क स्थलों के आसपास पुलिस का शख़्त पहरा रहेगा। रास्ते में पड़ने वाले धामिर्क स्थलों पर रंग न पड़े इसके लिए भी कडे इंतजाम किए जाएंगे। थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के 7 स्थानों पर होलिका दहन होगा। सभी स्थानों पर सही समय पर होलिका दहन सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जन सहयोग की अपील की। इस मौके पर नगर चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन मो0 कय्यूम, सभासद मसूद खान, हरदेश गुप्ता, शिशिर गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता,नाजिम खान,नेकू अवस्थी,शयाम मोहन दीक्षित, धर्मगुरु हाफिज फारूक, मौलाना इमामत अली, जब्बार अली, आदि लोग मौजूद रहै।
पुलिस चौकी अमीरनगर परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
अमीरनगर खीरी। आगामी होली त्योहार को लेकर कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीरनगर परिसर में प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,ग्राम प्रधान सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता कर रहेप्रभारी निरीक्षक ने आने बाले त्योहार होली को क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की।चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने कहा कि चौकी क्षेत्र के लोग हमेशा मिल जुलकर रहने बाले लोग हैं सभी मामलों में लगातार सहयोग देते आऐ है,
जिस तरह से सभी का सहयोग अभी तक मिला है आने बाले होली के त्योहार में भी आपसी भाईचारा बनाए रखने मे सहयोग करें।