मोहम्मदी खीरी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 तमंचा, एक देशी बन्दूक एवं तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखरसिंह व उपनिरीक्षक हिमांशु आनन्दसिंह मय फोर्स पिपरिया कप्तान में वीरेन्द्र के गेहूँ के खेत के पास स्थित छप्पर की झोपड़ी में अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया।
उनके कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर एक अवैध बन्दूक 315 बोर एक तमंचा 12 बोर पुराना 8 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा- एक बुलेट 315 बोर कारतूस तथा एक अदद ड्रिल मशीन मय प्लास्टिक बाक्स, 3 निडिल, 2 लकड़ी की मुठिया, 2कटर लोहा, एक ड्रिल मशीन छोटी, एक ड्रिल मशीन लकड़ी साफ करने वाली, ड्रिल मशीन पत्ती तेज करने वाली, हथौड़ा, फरमा, रन्दा, बरमा, एअर कम्प्रेसर मशीन सहित तमाम उपकरणों के साथ 50 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पिपरिया कप्तान /रूपराम पुत्र सूबेदार निवासी पल्हना पुर थाना मोहम्मदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने प्रभारी निरीक्षक की सराहना की और लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण की जानकारी पत्रकार को नही दी गई।