लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत संसारपुर चौकी के दो सिपाहियों की बर्बरता सामने आई है। दिव्यांग पीड़ित युवक ने पुलिस सिपाहियों पर शराब के नशे में धुत पीड़ित को अंधाधुंध मारने पीटने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए की एक वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर वायरल की।
थाना मैलानी के संसारपुर गांव निवासी ओमवीर गुप्ता ने बताया कि होली वाले दिन जब वह चौकी के नजदीक से होकर निकल रहा था तभी चौकी के पास में रंग चल रहा था जिसको वह खड़े होकर देखने लगा इस बीच उसके एक मित्र का फोन आया तो उसने बताया कि वह चौकी के पास खेले जा रहे रंग को देख रहा है। मित्र के कहने पर वह अपने मित्र को वीडियो कॉल पर चल रहे रंग को दिखाने लगा इस बीच जागेंद्र और राजकुमार नाम के दो सिपाही आकर पीड़ित को घसीटते हुए चौकी ले गए।
पीड़ित ने बताया कि वह पंचायत घर के पास खड़ा हुआ था जहां और भी तमाम लोग खड़े हुए थे लेकिन नशे में धुत सिपाही पीड़ित को वीडियो बनाने के शक में पोलियो लगे पैर को पकड़ कर घसीटते हुए खींचते चौकी ले गए। पीड़ित के अनुसार उसने सिपाहियों को बताया कि उसने कोई वीडियो नहीं बनाई है
जिस पर सिपाहियों ने पीड़ित के फोन को भी चेक किया और कोई वीडियो नहीं पाई उसके बावजूद भी नशे में धुत सिपाही पीड़ित की एक न माने और पोलियो लगे हुए पैर के ऊपर खड़े होकर अंधाधुंध मारपीट की जिससे पीड़ित को कई चोटे आई और उसकी आंख जख्मी हो गई। फिलहाल पीड़ित ने एस ओ मैलानी को शिकायत करने की बात कही है।
वर्जन – वही इस संबंध में एस ओ मैलानी राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, संज्ञान में आएगा तो जांच की जाएगी।