लखीमपुर खीरी : अवैद्य रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई

मितौली खीरी। तहसील मितौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध व मानक के अनुसार न चलने वाले चिकित्सालयों को जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा अवैद्य रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। अवैध चल रहे  अस्पतालों की जांच की गयी और अवैध तथा तीन फर्जी चिकित्सालयों को सीज किया गया।

तहसील मितौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत आने वाले अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर प्रशासन का चाबुक चला मीडिया व जिले के आला अधिकारियों को समाचार के माध्यम से अवगत कराया गया मुख्य चिकित्सा धिकारी के आदेश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार अपनी डॉक्टरों की टीम व समस्त स्टाफ के साथ अवैध प्राइवेट रूप से चल रहे अस्पतालों की जांच की कई अस्पताल सम्बंधित कागज और न हीं कोई सर्जन पाए गए। जिसमें कलंदर हॉस्पिटल, श्रीमन नारायण हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर दिया गया और उच्चाधिकारियों को उसकी सूचना दे दी गई ।संयुक्त टीम में डॉक्टर देवेंद्र सिंह के अलावा डॉक्टर पुरुषोत्तम वर्मा, शिवेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, पुत्ती लाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक