लखीमपुर खीरी : मतदाताओं से संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम संपन्न 

मतदाता दिवस के अवसर पर भगवानदीन आर्य कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नव मतदाताओं से संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम विमलेश कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर वीणा गोपाल मिश्रा ने स्वयं सेविकाओं को मतदाता की शपथ दिलायी तथा वे छात्राएँ जो पहली बार वोटर बने हैं उनसे संवाद भी स्थापित किया और छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए ईमानदार ,कर्मठ तथा राष्ट्र हित में कार्य करने हेतु योग्य प्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया तथा बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए छात्राओं को प्रेरित भी किया ।

कार्यक्रम अधिकारी विमलेश ने स्वयं सेविकाओं से कहा कि अपने परिवार के सभी सदस्यों तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका अर्चना सिंह ,डॉक्टर प्रीति सिंह  नैन्सी गुप्ता तथा छात्राएँ भी उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना