लखीमपुर खीरी। विकास खंड कुम्भी गोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्भी में बुधवार को एवर एनविरो ग्रुप की सहायक कम्पनी आर.एन. जी प्लांट द्वारा सैकड़ों जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए गये। प्लांट के अधिकारियो तथा कुम्भी प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह व प्रधान पति चन्द्र भाल ने संयुक्त रुप से लगभग सौ जरुरतमंद महिलाओं और पुरुषों को कम्बल वितरित कर सामाजिक कार्य किया।
जिससे उनको ठंड में राहत मिल सके।एवर एनविरो ग्रुप निरंतर समाज हित में सक्रियता से कार्य करते हुए मानवता की मिशाल पेश कर रही है।बताते चलें कि लखीमपुर खीरी आर.एन.जी प्रा.लि. द्वारा प्रेसमड पर आधारित कंप्रेस्ड वायो गैस प्लांट कुंभी में स्थापित किया गया हैं जो नवीकरणीय ऊर्जा एवं स्वच्छ भारत के आयामों के अनुरूप हैं। इससे बलरामपुर चीनी मिल लि. से अनुबंधित प्रेसमड अगले 25 वर्षो तक प्राप्त कर प्लांट से सीबीजी गैस का उत्पादन किया जाएगा।
आर.एन.जी प्लांट कुम्भी के प्रोजेक्ट हेड संदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि संस्था के जिम्मेदार अधिकारी निरंतर ऐसे ही प्रयास कर जनता की सेवा में डटे रहते हैं और साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश के सभी सामर्थवान व्यक्तियों से भी यह आग्रह किया कि सभी लोग भी स्वत: समय निकाल कर जन सेवा करे जिससे हमारा प्रदेश सशक्त हो सके। इस अवसर पर अनूप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह ,एवर एनविरो से अभिषेक शर्मा, अजय प्रकाश, एडमिन निखिल गिरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।