लखीमपुर खीरी : कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर सदर विधायक ने दिया धरना

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली मे आधी रात बारिश मे धरने पर बैठें सदर विधायक योगेश वर्मा अपने समर्थको सहित अड़ गए विधायक़ का आरोप है की पुलिस उनके जानने वालों को बेवजह परेशान कर रही है और आधी रात उन्हें कोतवाली उठा लाइ है इस पर ज़ब कोतवाली पुलिस से बात करने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने संतोष जनक बात नहीं की आखिर नाराज होकर विधायक धरने पर बैठ गए। काफी मान मनौव्वल का दौर चला और किसी तरह काफ़ी घंटो चले इस अभियान मे पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने विधायक को किसी तरह मनाया और मामले का निस्तारण कर विधायक को गाड़ी मे बैठा कर विदा गया 

गौर तलब है कि विधायक के आरोपो को सच मान ले तो क्या लखीमपुर खीरी की पुलिस जो गुड मॉर्निंग जैसे लोगो से जुड़ने के अभियान का प्रचार प्रसार कर रही हैँ उसकी असली हकीकत ये हैँ जब एक विधायक को अपनी बात मनवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ता है तो योगी की मित्र पुलिस आम आदमी के साथ कैसे बर्ताव करती होगी

 पूरे मामले पर सदर कोतवाली पुलिस कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है आखिर विधायक जी नाराज क्यों हो गए और धरने पर क्यों बैठ गयें पुलिस का कहना है कि धरने पर बैठने जैसी कोई बात नहीं थी कुछ लोग एलआरपी चौकी के पास में शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे और पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई थी जिस पर किसी बात से विधायक जी नाराज हो गए थे

हालांकि भले ही दोनों पक्ष अपनी अपनी बात कह रहे हैं लेकिन आधी रात में बारिश के बीच सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक का अपनी बात को मनवाने के लिए धरने पर बैठ जाना जनपद मे चर्चा का विषय बना हुआ हैँ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें