
तिकुनिया खीरी। मिल अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी मिल पूरी क्षमता से नही चल पा रही है साथ ही मिल के बार-बार बन्द होने से नाराज किसानों ने आज मिल के जीएम व चीफ इंजीनियर का घेराव करते हुए नाराजगी का इजहार किया वहीं मिल को सुचारू रूप व पूरी क्षमता से चलाने के लिए तीन दिनों का समय दिया न चलने पर मिल अधिकारियों के खिलाफ मिल उपाध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने धरना प्रदर्शन की बात कही।
क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां पहले से ही हजारों करोड़ के बोझ तले दबकर अपनी अंतिम साँसे ले रही है,ऊपर से नवीन पेराई सत्र में मिल का पूरी क्षमता से न चलना व रुक-रुक कर चलना साथ ही मिल को बाईपास करके चलाने से किसानों में आक्रोश की झलक साफ देखी जा रही है।
आज मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने मिल के पीसीएस जीएम राहुल यादव से मुलाकात कर नाराजगी का इजहार करते हुए मिल को सुचारू रूप से चलाने व पूरी क्षमता से चलाने का अल्टीमेटम दिया न चलने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही वही जीएम राहुल यादव ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मिल को बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा वही जीएम ने कारखाना प्रबन्धक वाई के गुप्ता को मिल पूरी क्षमता के साथ सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया।
मिल सूत्रों के मुताबिक अगर बन्दी सीजन में मिल मरम्मत का कार्य सन्तोष जनक होता तो शायद आज चीनी मिल की ये दुदर्शा न होती किसानों का मानना है कि पूर्व में काफी चर्चित रहे चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार की कार्यशैली के कारण ही आज मिल की ये हालत है किसानों की मांग है कि मिल में कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच हो तो भृष्टाचार की परतें खुल जाएगी।