लखीमपुर खीरी : टाटा पावर की टीम देगी उषा सिलाई स्कूल के माध्यम से प्रक्षिक्षण

लखीमपुर खीरी। टाटा पावर की टीम ने उषा सिलाई स्कूल के माध्यम से महिलाओं को 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है। लखीमपुर खीरी के मितौली ब्लाक का गांव रेवाना आज कल हर किसी की जुवान पर है । ऐसे में जहां एक तरफ सरकार स्मार्ट विलेज का सपना साकर करना चाहती है तो वहीं टाटा पावर की टीम भी कंधे से कंधा मिलकर चलने में कोई कसर नहीं छोड रही ।

वहींग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज रेवाना में कलस्टर कॉलोनी आवास परिसर में स्वयं सहायता समूहों की एक बैठक आयोजित की गई। टाटा पावर के तत्वावधान में आयोजित बैठक में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कार्य योजना पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर अतिथि टाटा पावर के सीओ मनोज गुप्ता, खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडे व यूपी हेड सुबोध दीक्षित ने किया। वहीं टाटा पावर के तत्वावधान में उषा सिलाई स्कूल की और से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 15 दिवसीय सिलाई व प्रिंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसको लेकर ना सिर्फ प्रक्षिक्षण होगा ब्लकि एक रोजगार का साधन भी बन जायेगा। और महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना खुद का काम भी शुरू कर सकेंगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मार्केटिंग करके अपनी आय को बढा सकेंगी वहीं टाटा पावर के यूपी हेड सुबोध दीक्षित ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनको स्वरोजगार में सपोर्ट करना हमारा लक्ष्य है और आगे भी हम ऐसा करते रहेंगे यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण मैं बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा .

इस मौके पर टाटा पावर रिन्यूअल माइक्रोग्रिड के सीईओ मनोज गुप्ता टेक्निकल हेड शरद तिवारी स्टेट हेड सुबोध दिक्षित क्लस्टर हेड अंकुर सिंघल क्लस्टर हेड देवाशीष कुमार उषा के जीएम आलोक शुक्ला, साइट इंचार्ज विनय पांडे एवं सर्वोदय संस्थान दिल्ली की अध्यक्षा उर्मिला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक