लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर पलटने से हुई किशोर की मौत 

बांकेगंज-खीरी। बांकेगंज में खेत जोतने जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। दूसरे ट्रैक्टर से शव को निकाला गया। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। मामला तहसील गोला के बांकेगंज के अंतर्गत आने वाले हरदुआ का है। घटना शनिवार शाम 8 बजे की है। युवक और उसका हेल्पर मालिक उदयपाल सिंह का खेत जोतने के लिए बांकेगंज से पूरनपुर होते हुए हरदुआ की ओर जा रहा था। खेत से थोड़ी दूरी पर ट्रैक्टर एक खेत में पलट गया, जिससे ड्राइवर की तो जान बच गई, लेकिन हेल्पर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मामले में घटना के करीब 3 घण्टे बाद पहुँची पुलिस से परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

शनिवार की शाम राजनगर निवासी जसकरन लाल का पुत्र संजय और उसके चाचा का पुत्र आकाश (15) दोनों ट्रेक्टर से स्टेशनपुरवा के रहने वाले उदयपाल का खेत जोतने के लिए जा रहे थे। खेत की ओर जाते समय हरदुआ में गुरूद्वारा के निकट ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया।

ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर संजय ने तो कूदकर अपनी जान बचा ली किन्तु, आकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की सहायता से पलटे हुए ट्रैक्टर को उठाकर आकाश का शव निकाला गया।

संजय को एम्बुलेंस की मदद से बाकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर वह खतरे से बाहर है। इस मामले में घटना के करीब 3 घण्टे बाद मौके पर पहुँची पुलिस से परिवार ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कहकर शव को घर ले जाने को कहा। जिस पर पुलिस ने मामले की औपचारिकता पूर्ण कर मामले को सुलझाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक