
लखीमपुर खीरी। ढखेरवा से लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर ढखेरवा स्थित वर्मा फ्यूल के पास गहरी खाईं में पलटी। बस पलटने से चालक सहित परिचालक और बस में बैठी कुछ सवारियों के मामूली चोटें आईं जिन्हें पास के ही निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया। बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के ढखेरवा चौकी क्षेत्र में सोमवार की सुबह ढखेरवा से लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस संख्या UP31T2759 जो वर्मा फ्यूल से डीजल भरवा कर लखीमपुर को जा रही थी बस चालक ने बस को पम्प से जैसे ही लखीमपुर के लिए मोड़ा ही था कि बस का आगे और पीछे की दोनों पहिये खाईं में खिसक गई जिससे बस अचानक मौके पर ही पलट गई जिससे चालक परिचालक सहित बस में बैठीं सवारियों को मामूली चोटें आ गईं, जिन्हें पास के निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही बस में बैठी सवारियों का कहना है कि बस चालक नेशराब पी रखी थी, शराब के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ है।
परिवहन विभाग के इतना संजीदा होने के बावजूद भी नशे में धुत वाहन चालक सड़को पर फर्राटा भरते है जिससे आये दिन कोई न कोई घटनाएं घटती रहती हैं, नशे की हालत में सवारी गाड़ी चलाने वाले अपने साथ साथ बस में बैठी सवारियों और सामने आ रहे वाहनों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। आज की घटना में गनीमत यह रही कि घटना सुबह हुई, घटना के समय बस में सवारियां कम ही थी वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।