लखीमपुर खीरी : होता रहा हरे-भरे वृक्षों का कटान, जिम्मेदार बने रहे अनजान

जानकारी मिलने के बावजूद भी खबर लिखने तक नहीं हुई कार्यवाही
लखीमपुर खीरी : क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है। थाना मैलानी  और थाना हैदराबाद के बॉर्डर से सटे गांव सरकार गढ़ के पास होता रहा कटान लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही । सूत्रों के मुताबिक आम के हरे-भरे पेड़ दिनदहाड़े लकडकट्टों ने वन विभाग की मिली भगत से साफ कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी इस सम्बन्ध में उदासीन रहे । उक्त बाग स्थानीय चौकी संसारपुर से सिर्फ चंद किमी की दूरी पर हो जिसमें हो रहा है अवैध कटान। हा था । यदि पिछले 5 वर्षों की बात की जाय तो जिले में लगभग सैकड़ो बाग का कटान हुआ है जिसमें फलदार वृक्षों का कटान जोरों पर हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक वन विभाग अवैध कटान में लकड़कट्टों का पूरा सहयोग करता है। किसी बाग के कटने की सूचना पर जब वन विभाग से जानकारी की जाती है तो रटारटाया जबाव मिलता है कि जानकारी में नही है ,या बाग का परमिट है। परमिट की रट वन विभाग के लोग बाग कट जाने तक लगाये रहते है। परंतु परमिट किसी को दिखाते नहीं है। बाग कटने व लकड़ी ठिकाने लगने के बाद वन विभाग अपने को बचाने के लिए 5-10 पेड़ों का अवैध कटान दिखाकर 10-15 हजार रूपये जुर्माना ठेकेदार से जमा करवा कर दर्जनों पेड़ों के कटान को वैध बना देता है। जिससे वन माफियाओं को पूरा सहयोग मिलता है। 

 गौरतलब है कुछ समय पूर्व भी हरियाली को लेकर बांकेगंज क्षेत्र के कुकरा-भीरा रोड पर स्थित हजार पेड़ वाली एक बाग को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था , लेकिन महज चंद पैसों का जुर्माना कर मामले को रफा दफा कर दिया गया था। आखिर किसके सहयोग से चल रहा वन माफिया गैंग। सूत्र बताते हैं कि अक्सर वन दरोगा लकडकट्टो के साथ बैठे देखे जाते हैं और बैठकर चाय पीते हैं । क्या वन दरोगा के सहयोग से ही चल रहा है वन माफिया गैंग ? आखिर क्यों नहीं होती विभाग के जिम्मेदारों पर कार्यवाही , क्या इन्हें स्थाई तैनात कर दिया गया है कि हरियाली का विनाश कराओ।फिलहाल लोगों द्वारा ट्विटर व अन्य माध्यम से जिम्मेदारों को जानकारी दी गई। लेकिन कार्रवाई करवाने की बात सिर्फ कहते रहे लेकिन खबर लिखने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर देखा गया कि जिस जगह कटान हो रहा है वह क्षेत्र मैलानी थाने के अंतर्गत नहीं आता है। पेड़ों का कटान सरकार गढ़ गांव में पाया गया जो कि थाना हैदराबाद क्षेत्र में लगता है।  चौकी इंचार्ज संसारपुर

जिस क्षेत्र मे कटान के बारे में  बताया गया वह मेरे थाने क्षेत्र में नहीं आता जिस वजह से चेक नहीं कराया गया। एस ओ हैदराबाद

डीएफओ साउथ खीरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दिखावा कर कार्रवाई करवाता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट