लखीमपुर खीरी : भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा नगर में धूमधाम से मनाएगी

नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ के सभागार में मुख्य अतिथि विधायक अमन अरविन्द गिरि तथा नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू की अध्यक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के पौराणिक गोकर्ण तीर्थ पर एक लाख 21 हजार के दीपोत्सव, भजन संध्या, नगर के सभी छोटे बड़े मंदिरों, धर्मशालाओं की सजावट, नगर के प्रमुख मार्गों पर सफाई, चूना, छिड़काव, कराया जायेगा तथा नगर के प्रमुख मार्गो पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बैठक के बाद विधायक और पालिकाध्यक्ष ने आडीटोरियम का निरीक्षण किया और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य शुरू किया जाएगा। आडीटोरियम को बेहतर बनाने के लिए नगर के संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव, विचार, परामर्श लेकर कार्य किया जाएगा। एसी इंजीनियरों की राय लेने के उपरान्त एसी लगवाने, आरामदायक कुर्सियां, प्रोजेक्टर/स्पीकर आदि की उचित व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, अवर अभियंता अमित कुमार, एसआई संदीप कुमार वर्मा, सभासद नानकचंद वर्मा, सुरेश जायसवाल, आशीष अवस्थी, दानिश राईन, आनन्द किशोर गिरि भोली, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना