तिकुनियां खीरी।
जीत की खुशी में भाजपा समर्थकों ने किसान की पगड़ी उछालकर सर फोड़ने की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के डांगा चौराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से बेलरायां चीनी मिल को गन्ना लेकर जा रहे किसान दिलजोत सिंह के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला किया गया। सर से पगड़ी उछाल दी गई, हमले में दिलजोत सिंह के सिर मे चोट आई इससे किसान संगठनों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही इलाके के लोग इकट्ठा हो गए सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हालात पर काबू पाते हुए आनन-फानन में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। श्री गौतम ने उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की बात की।
पीड़ित तिकुनिया हिंसा कांड में मुख्य गवाह है पीड़ित
दिलजोत सिंह ने बताया कि उसके ऊपर उस वक्त हमला हुआ जब भाजपा समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा था, विजय जूलूस निकलने वाले रास्ते की चौड़ाई कम होने के कारण जुलूस निकलने में देरी होने से नाराज भाजपा समर्थक भड़क गए और सामने से आ रहे ट्रेक्टर को रोक कर उसे ट्रेक्टर से नीचे खींचते हुए पगड़ी उतारकर फेंक दी और लाठी डंडों से मारने लगे जिसमें उसका सर फट गया खून से तर हो गया पीड़ित के परिजन पीड़ित को तिकुनियां कोतवाली ले गये जहां पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ पर दिलजोत सिंह का प्राथमिक उपचार हुआ।
कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 506 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करलिया गया है। इसमें रामू, मुन्ना, अनिल, अशोक, पवन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है बाकी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।