गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। नगर पालिका गोला के अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ के द्वारा जारी किए गए “हेल्प डेस्क” नम्बर पर गोला निवासिनी समाजसेवी अंशिका सक्सेना ने काॅल करके मुन्नूगंज वार्ड नं0- 05 में बिजली के खंभे में लाइट की समस्या को लेकर नगर पालिका गोला को अवगत कराया। जिस पर त्वरित नगर पालिका द्वारा समस्या का समाधान किया गया। अंशिका सक्सेना ने बताया कि यह समस्या वार्ड से होकर दिन रात निकलने वाले लोगों की थी।
रात के समय इस अंधा कूप को देखकर वार्ड के लोगों ने मुझे अवगत कराया। जिस पर मैंने फोन पर पूरी समस्या नगर पालिका गोला को अवगत कराई जिसका समाधान पूर्णरूप से किया गया। इस समस्या का समाधान मनोज, अमित, राजेश के द्वारा कार्य किया गया।
क्या है नपा अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की हेल्प डेस्क योजना ?
दरअसल बीते नगर निकाय के चुनाव से पूर्व गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने जनता से तमाम वादे किए थे जिसमें विजय शुक्ला रिंकू ने चुनाव जीतने के बाद अपने एक-एक करके लाइब्रेरी का शुभारंभ, मुक्तिधाम कर मुक्त इत्यादि जैसे कई वादे पूरे भी कर दिए वही एक वादा हेल्पडेस्क का शुभारंभ करने का भी था जिसको लेकर 23 जून 2023 को अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया था। 9264962515 नंबर पर शिकायत कर्ता कॉल एवं वॉट्सएप के जरिए प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा कर अपनी समस्या का समाधान ले सकता है।
जिसको लेकर लगातार नगर वासी लाभ उठा रहे हैं वही अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के इस सराहनीय कार्य की लोग जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।