लखीमपुर खीरी : बैंक कैशियर से परेशान पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

मैलानी खीरी : भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर ने नशे में धुत होकर एक खाताधारक से की गाली गलौज और अभद्रता, पीड़ित बुजुर्ग खाताधारक ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत।
 इन दिनों मैलानी की भारतीय स्टेट बैंक सुर्खियों में है जहाँ बैंक का कैशियर जितेंद्र यादव आये दिन शराब के नशे में धुत होकर ग्राहकों से गाली गलौच करता है।किसान हरिओम मिश्रा निवासी ग्राम कोल्हूगाड़ा ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि वह बीती 28 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैलानी में एक ड्राफ्ट बनवाने के लिए गया था ।शाखा प्रबंधक ने प्रार्थी का फार्म और चेक लेकर शाम 4 बजे आने के लिए कहा जब वह ड्राफ्ट लेने के लिए दोबारा बैंक में गया तो शाखा प्रबंधक ने प्रिंटर मशीन में कोई तकनीकी खराबी होने की बात बताई,जब प्रार्थी ने पैसा वापिस देने की बात कही तो कैश काउंटर पर बैठे जितेंद्र यादव जो कि नशे की हालत में था प्रार्थी से गाली गलौज करने लगा और जब इसका प्रार्थी द्वारा विरोध किया गया तो मारने के लिए दौड़ा,बमुश्किल अन्य बैंक कर्मचारियों ने प्रार्थी को बचाया।

यह देख बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने जाँच के लिए एन बी सिंह मुख्य शाखा प्रबंधक सीतापुर को मैलानी भेजा जिन्होंने पीड़ित हरिओम मिश्रा व बैंक के समस्त कर्मचारियों के कलमबद्ध बयान लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित को दिया।
व्यापार मंडल मैलानी ने दी आंदोलन की चेतावनी
उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सीतापुर से आए जांच अधिकारी से मुलाकात कर दोषी कैशियर जितेंद्र यादव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की व दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक