लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर में किसी तरह घुसे चोरों ने पुलिस गस्त को धता बताकर कमरे के अन्दर घुसकर अलमारी का ताला व सेफ तोड़कर उसमें रखी नगदी , जेवर व 12 बोर बन्दूक के कारतूस उठा ले गए। चोरी करने से पहले चोरों ने घर के बाहर लगे बल्ब निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया सुबह जागने पर गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सीओ ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कलुआपुर गांव निवासी शिवम् श्रीवास्तव (गोलू) के घर में मंगलवार की देर रात किसी तरह घुसे चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी और उसका लाकर तोड़कर उसमें रखी सात अंगूठी, एक सोने का हार , 20 जोड़ी पायल, 28 जोड़ी बिछिया, 4 सोने के कंगन, एक मांग टीका, एक नथिया सोने की, 05 सिक्का चांदी के 15 हजार रुपए नगद और 31 कारतूस बारह बोर उठा ले गए।
घर में घुसे चोरों कमरे में रखी बन्दूक के बट में लगे कारतूस भी निकाल लिया और सिंगल बैरल बन्दूक को वहीं छोड़ गए। जेवर , नगदी व कारतूस उठाकर चोर निकल गए जबकि घर में रखे मोबाइल, आर्टिफीशियल ज्वैलरी छोड़ गए, घर के बाहर लगे बल्ब आदि निकाल लिए। चोरी का सामन लेकर चोर घर का मुख्य द्वार खोलकर फरार हो गए।
सुबह जागने पर सामन अस्त व्यस्त देखकर गृह स्वामी को अपने घर चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित गोलू श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ प्रीतम पाल सिंह , कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर बाद फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।