मितौली खीरी। बाल विकास परियोजना की कार्यत्रियों द्वारा बाल पुष्टाहार योजना में गोल मॉल होने की काफी शिकायतें विकासखंड मितौली में विद्यमान हैं। इसी क्रम में मितौली ग्रामपंचायत के मजरा गंगारामपुर में बाल विकास परियोजना की कार्यकत्री सरिता पाल द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पुष्टाहार नहीं बाटा जा रहा है।
वहीं मितौली के जमुनहिया मजरे में भी पिछले कई माह से पोषाहार का वितरण नही किया गया। पिछले माह में जमुनहिया मजरे में विभा मिश्रा द्वारा वितरण किया गया । ग्रामीणों द्वारा जब पिछले 5 माह से पोषाहार वितरण न होने की बात कही गई।विभा मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया गत पांच माह पोशाहार की जिले से ही आपूर्ति नही की गई। अब सवाल यह उठता है कि क्या जनवरी से अब तक मात्र दो माह ही पोषाहार की जिले से आपूर्ति की गई है।
पोषाहार के गोलमाल के संबंध में जब ग्रामीणों ने एक वीडियो संवाददाता को उपलब्ध कराया जिसमें पोषाहार के खाली पैकेट जलाये जा रहे हैं। प्राप्त शिकायतों पर जब बाल विकास परियोजना मितौली से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया मुझे दोनों जगह की शिकायत मिली है मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों कार्यत्रियों को वितरण के लिए निर्देशित किया जाता है अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्यकत्रियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।