बिजुआ खीरी। वन क्षेत्र लुधौरी रेंज मे ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक अपने आपको वन कर्मी बताकर जंगल मे आने जाने वालों से जमकर धन उगाही कर रहा है। वहीं विभाग इस युवक को अपना कर्मचारी बताने से इनकार कर रहा है।
ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के पकरिया सलिहा,चंदपुरा गांव के किनारे शारदा नदी व दक्षिणी वन प्रभाग के लुधौरी रेंज का खैर व फूस पतौरा का जंगल है। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चंदपुरा निवासी दीपक राज पुत्र राजराम आये दिन बावर्दी जंगल में गाय, भैंस चराने वालों,जंगल में फूस पतौरा काटने वाले लोगों को कार्यवाही के नाम पर डरा धमकाकर प्रति डनलप व प्रति ट्राली के रूप में हजारों रुपये की अवैध वसूली करता है।
वर्जन —-
इस बाबत जब लुधौरी रेंज के वन निरीक्षक आरएस पांडेय से बात की तो उन्होंने कहा बहुत पहले दीपक हम लोगों के पास वाचर के रूप में कार्य करता था। इसकी गलत गतिविधियों के चलते कई महीने पहले इसे हटाया जा चुका है। मामले की जांच कर इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।