
उचौलिया खीरी। बीते लगभग डेढ़ माह से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं। भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहे बिजली उपभोक्ताओं को शासन द्वारा जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय पड रही बदन को झुलसाने वाली उमस व गर्मी जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी है वहीं बिजली की कटौती पर लोग त्रस्त हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर जारी किया हुआ है लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक लोगों को बमुश्किल 10 घंटे से भी कम बिजली मिल पा रही है। बिजली की अघोषित कटौती से कस्बे सहित दर्जनों गांव शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जे ई रोहिताश्व से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया गया है कि ओवरलोड होने की वजह से विद्युत आपूर्ति काटनी पड़ती है ।