बांकेगंज खीरी ।पूर्वोत्तर रेलवे मैलानी-नानपारा मीटर गेज के हेरिटेज रेलखंड पर संचालित रेलगाड़ी में 28 फरवरी तक हटाए गए वातानुकूलित पर्यटक कोच को आज जोड़ दिया गया है । गौरतलब है कि रेल विभाग द्वारा 5 फरवरी से यात्रियों की कमी को देखते हुए से इन कोच को संचालित गाड़ी से हटा लिए गये थे । यह पर्यटन ट्रेन दुधवा नेशनल पार्क हेतु पर्यटकों के लिए चलायी गयी है । यह ट्रेन जनपद खीरी के मैलानी जंक्शन से बहराइच रेल खंड के बिछिया तक 107 किलोमीटर दूरी तय करती है । जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन से बिछिया स्टेशन के बीच संचालित पर्यटक ट्रेन में पर्यटक यात्रियों हेतु वातानुकूलित कोच आज से लगा दिये गये हैं ।
यात्रियों की कमी को देखते हुए उक्त गाड़ी से विस्टाडोम कोच 28 फरवरी तक रद्द किए गए थे । इस ट्रेन के माध्यम से रेल यात्री दुधवा नेशनल पार्क व कतर्नियाघाट की प्राकृतिक छटा का आनंद लेते हैं । बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर पर्यटक ट्रेन में लगने वाले एसी कोच का किराया 265 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है। पर्यटक ट्रेन में दो एसी कोच के अलावा अन्य कोच साधारण भी हैं । अब होली के त्योहार को देखते हुए पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी ।