लखीमपुर खीरी : जिले में शुरू हुई गेहूं की खरीदारी, नवीन मण्डी राजापुर पहुंचे किसान

गेहूँ खरीद के लिए  जिले में 139 क्रय केंद्र बनाए गए
लखीमपुर खीरी। 1 अप्रैल से जिले में सरकारी गेहूँ खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी गेहूं खरीद की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। गेहूं खरीद के लिए जिले में 139 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। सरकारी गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, वहीं जिला प्रशासन के अनुसारपूरी खरीद प्रक्रिया जीरो टॉलरेंस पर चलेगी, यदि कहीं भी क्रय एजेंसी की अनियमितता मिली तो संबंधित क्रय एजेंसी के जिला प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज होगी, क्रय केंद्र रविवार और राजपत्रित अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिन खुलेंगे, केंद्र पर गेहूं खरीद के लिए दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, पावर डस्टर छलना जरूर रखने के निर्देश दिए गए हैं, केंद्र पर लगाए गए बैनर में संपूर्ण विवरण स्पष्ट एवं बड़े बड़े अक्षरों में अंकित कराने के भी प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, केवल उसी खरीद को मान्यता दी जाएगी, जो ऑनलाइन फीड होगी, आज  एक अप्रैल से सभी केंद्र का निरीक्षण संबंधित एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारियों, उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक