बिजुआ खीरी। थाना क्षेत्र भीरा इलाके में बीती रात अचानक युवक की मौत से सनसनी फैल गई। परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना भीरा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया तिलकापुर की है जहां बीती रात पौथेपुरवा गांव के निवासी मनोज सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र 38 वर्ष का शव उसके ही घर के आंगन में मृत पाया गया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की पत्नी और मां लगातार आरोप लगा रही है कि मनोज की हत्या कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बीते रविवार को पास के गांव राजपुर की बाजार में सब्जी लेने गया था जहां से वह सब्जी लेकर घर वापस आया और उसके बाद वह घर में सब्जी बनाने की बात कह कर पुनः फिर कहीं चले गए। देर शाम को वह फिर वापस आए और बिना खाना खाये ही घर के बाहर आंगन में लगे बिस्तर पर लेट गए। रात में करीब दो बजे उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वह मरनासन्न की स्थिति में मिले। ऐसे में उसने परिजनों को सूचना दी और धीरे-धीरे वहां पर परिजन सहित गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए और मौके पर उनका शव मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
तीन मासूम बच्चों व पत्नी को बिलखता छोड़ गया मनोज
मनोज अपने पीछे तीन बच्चों में दो लड़के व एक लड़की और पत्नी को बिलखता छोड़ गया। बता दे करीब 10 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। उसके परिवार में कुल पांच भाई हैं जो तीन जम्मू कश्मीर में मजदूरी करते हैं। वही एक भाई मुरादाबाद में मजदूरी करता है। मनोज भी बाहर मजदूरी पेशे की नौकरी करता था अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था।
वर्जन — निराला तिवारी थानाध्यक्ष भीरा खीरी
भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि इस तरीके की घटना संज्ञान में आई है। मौके पर शव बरामद किया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अवश्य कार्यवाही की जाएगी।