भास्कर ब्यूरो
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पर युवक को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जम कर प्रदर्शन किया। लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा में परिजनों पर उस वक्त पहाड़ टूट गया जब उनके घर के एक युवक की मौत हो गई हालांकि परिजनो ने पुलिस पर युवक को पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मामला निघासन तहसील के मझगई थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलासी पुरवा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि हुलासी पुरवा निवासी रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद गांव के कुछ लोगों के साथ दोपहर से लकड़ी बीनने जंगल गया था तभी निघासन कोतवाली और मझगई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ लिया। आरोप है कि दिलीप राय दरोगा और निघासन के कुछ पुलिस वाले युवक को जंगल से पीटते हुए लाए और इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर सीएचसी पहुंचे परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
आरोप है कि मृतक के शव को परिजनों से छीन कर एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दे मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी पूनम दो छोटे बेटे अमर 5 वर्ष और समर 3 वर्ष को छोड़ गया।
क्षेत्राधिकारी महक शर्मा ने बताया कि मृतक गैंगस्टर का वांछित था। पुलिस दबिश देने गई थी। कुल चार मौजूद थे, तीन को पकड़ा भी गया है। इसी बीच चौथा व्यक्ति रामचंद्र दहशत में आ गया और उसके चेहरे पर पसीना आ गया। पूछने पर बताया कि तबीयत खराब है जिसके बाद एक वाहन कर इसको सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।