लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र के ग्राम कोंधवा में अमरसिंह पुत्र रामअवतार जो खेत में काम कर रहा था अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अमरसिंह पुत्र रामअवतार लगभग 50 वर्ष निवासी कोंधवा का रहने वाला है। जोकि सरदार मोहन सिंह के खेत में जंगल किनारे खेत पर काम कर रहा था अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे वह पूरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके चलते गोला गोकरण नाथ सीएससी में भर्ती कराया गया ।
कुछ समय तक उसका इलाज चला लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला मुख्यालय के लिए उसको रिफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की अमर सिंह मजदूरी करता था जिससे अपना परिवार चलता था रोज की तरह आज भी वह सरदार मोहन सिंह के खेत काम करने गया था।ग्रामीणों का कहना हे की इससे पहले भी कई बार बाघ को देखा गया हे। ओर कोंधवा गांव के किनारे कई बाघ के पग चिन्ह भी देखे गए है। गांव में दहशत का माहौल बना है जख्मी अमर सिंह के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।